मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

श्रद्धांजलि सभा मे राजनैतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये

बिनौली। अखिल भारतीय वेद प्रचार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिक्षाविद प्रो. बलजीत सिंह आर्य की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी के निधन पर रविवार को जिवाना गुलियांन स्थित गुरुकुल इंटर नेशल स्कूल में श्रद्धाजंलि सभा हुई। जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने पहुचंकर  दिवंगत आत्मा को  श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

श्रद्धाजंलि सभा से पहले पंडित धनकुमार शाश्त्री, हरपाल आर्य, जितेंद्र आर्य के निर्देशन में शांति यज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविद, समाजसेवियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने आहुति देकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा विधायक योगेश धामा, केपी मलिक, जितेंद्र सतवाई, पूर्व विधायक उम्मेद सिवाच, राजेंद्र शर्मा, डॉ. अजय तोमर, साहब सिंह, डॉ. अजय कुमार, वीरपाल राठी, पूर्व एमएलसी जगत सिंह, डॉ. कुलदीप उजवल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विरोत्तम तोमर, स्वामी प्रणवानन्द, रवामी देवतीर्थ, सुखबीर गठीना, बडौत नगर चैयरमेन अमित राणा, कुंवर मोहम्मद अली, आश्वनी तोमर, रालोद जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह, सतेंद्र प्रमुख, आश्वनी तोमर, विश्वास चौधरी, डॉ. राजपाल सिंह, ब्रजपाल सिंह शाश्त्री, ओमवीर दरोगा, वेदपाल धामा, अर्जुन आवार्डी सुभाष पहलवान, शोकेंद्र तोमर, कुलप्रकाश, अरुण तोमर उर्फ बॉबी, धीरज उज्ज्वल, प्रमेंद्र तोमर, आदित्य सौलंकी, गगन धामा, अजीत सौलंकी, राजू तोमर सिरसली , ब्रजमोहन शाश्त्री, प्रधानाचार्य सुशील चौधरी, कृष्णपाल चौधरी,श्रीपाल धामा, उपेंद्र धामा, डॉ. अनिल आर्य, डॉ सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर, उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, प्रो.मनोज सिवाच, प्रवीण वालिया आदि मौजूद रहे।

Related posts

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक महासंघ एक अक्टूबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ का दोपहर 11:00 बजे घेराव करेगा।

19 ग्राम प्रधान व 188 सदस्यों को दिलाई शपथ

युवाओं को गुमराह कर रही है सरकार:मुस्तकीम

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News