मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फन फिएस्टा कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ रोड मवाना में स्थित मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फन फिएस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक  रिटायर्ड कर्नल के एल् घुम्मन व  सरबजीत घुम्मन ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से किया कार्यक्रम को रोचक बनाने में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें अतिथियों के सत्कार में स्वागत गीत प्रस्तुत किए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नाटिका भी दर्शाए जिसको देखकर अभिभावकों ने खूब प्रशंसा की अभिभावकों तथा बच्चों के लिए रोचक खेलों का भी आयोजन किया जिसके विजेताओं को ट्राफी तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और प्रत्येक खेल के प्रतिभागियों को उपहार दिए गए इन प्रतियोगिताओं में भागीदार होकर अभिभावकों तथा बच्चों ने खूब आनंद उठाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानी पटेल, अयूब कालिया चेयरमैन, सुधा चौहान बीजेपी अध्यक्ष, हाजी रफीक उद्दीन डॉक्टर फराही शक्ति साहनी रितु भारती, राजेश भारती, सुगंधा  ,सुगंधा सचदेवा को सरबजीत घुम्मन द्वारा अंगूर अंगवस्त्रम ट्रॉफी पोस्ट सुसज्जित पौधों से सम्मानित किया गया सुगंधा सचदेवा जी ने बच्चों को रॉक पेंटिंग का हुनर सिखाया यह कार्यक्रम आशा की उजली किरण को लेकर अग्रसर हुआ जिससे आने वाला समय अभी सभी के लिए सुरक्षित व मंगलमय हो कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देकर उन्नति की ओर बढ़ने को प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने सभी मुख्य अतिथि अभिभावकों कर्मचारियों शिक्षकों पर वाहन स्टाफ का आभार प्रकट किया।

Related posts

देश की तरक्की का रास्ता गांवों से होकर जाता है- सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

लखनऊ से जानी तक पैदल आएंगे अमित जानी

विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के विद्यार्थियो ने लहराया परचम

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News