वेंक्टेश्वरा में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एकदिवसीय सेमीनार
मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में आज नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ शोधकर्ताओ ने एक सुर मे नयी शिक्षा नीति की प्रंशसा की। सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, डॉ0 शीशपाल सिंह, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, डॉ0 विनय अवस्थी, आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि नयी शिक्षा नीति tv में प्राईमरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक में आमूलचूल ऐतिहासिक सकारात्मक सुझावो का समावेश है। सेमीनार को प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, एक दर्जन से अधिक शिक्षाविदो ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, कविता, दीपक कुमार, ब्रजपाल सिल, विश्वास त्यागी, विनयजीत, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह ने किया।