मेरठ दर्पण
Breaking News
फैशन

मानसून के मौसम में कैसे टिकाए लम्बे समय तक मेकअप, जाने टिप्स

मानसून में अक्सर लोग उमस और चिपचिपाहट के कारण मेकअप जल्दी उत्तर जाने के कारण परेशान रहते हैं। ऐसे में बता दें कि कुछ आसान से तरीके आपकी समस्या को दूर कर सकते हैं। जानते हैं मानसून में लंबे समय तक मेकअप को कैसे टिकाएं।

  • मेकअप करने से पहले सबसे पहले आप अपनी त्वचा पर बर्फ का इस्तेमाल करें। मानसून के दौरान अक्सर लोग उमस और चिपचिपाहट की समस्या से परेशान रहते हैं। बर्फ चेहरे पर मौजूद उमस और चिपचिपाहट को दूर करती है। साथ ही लंबे समय तक आपका मेकअप भी टिका रहेगा। आप चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस मौसम में प्राइमरी इस्तेमाल करना भी बेहतर विकल्प है। प्राइमरी इस्तेमाल से ना केवल फाउंडेशन या अन्य प्रोडक्ट लंबे समय तक टिके रहेंगे बल्कि व्यक्ति को ज्यादा पसीना भी नहीं आएगा।
  • मानसून के दौरान ज्यादा पसीना आने की समस्या रहती है। ऐसे में काजल आईलाइनर का इस्तेमाल पेंसिल के रूप में करें। हालांकि काजल पेंसिल कुछ घंटों के बाद हल्की पड़ जाती है। लेकिन यदि आप मानसून के दौरान लिक्विड काजल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके पसीने के कारण आप का काजल खराब हो सकता है।
  • लिपस्टिक के लिए आप लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न केवल होंठों को सुंदर और खूबसूरत बनाती है बल्कि इसके इस्तेमाल से व्यक्ति आकर्षक भी नजर आता है। यह लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है। ऐसे में आप मानसून में इस लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related posts

निखरी और बेदाग त्वचा के लिए इन सौंदर्य वर्धक उबटन का करें इस्तेमाल

cradmin

वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व पार्षद जगमोहन शाकाल बीजेपी में हुए शामिल

Mrtdarpan@gmail.com

मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त मतदान करने के लिए आयोग ने दिये अन्य 12 विकल्प

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News