जाफर वाला बाग में बड़े पैमाने पर हो रही कच्ची शराब की तस्करी
मेरठ लालकुर्ती पुलिस ने 400 बोतल शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तारी किया है। आरोपी शराब को ऊंची कीमत पर बेचने वाले थे। लालकुर्ती पुलिस ने बर्फखाना के पास के इलाके में दबिश दी। यहां पर पुलिस ने संजय, विनोद, शिवा और अभिषेक को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 400 बोतल शराब की बरामद की। पूछताछ में पता चला कि मंगलवार शाम से 11 फरवरी की सुबह तक ठेके बंद रहने के कारण आरोपियों ने यह शराब जमा की थी। आरोपी इस अवैध शराब को ऊंची कीमत पर बेचने वाले थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
सूत्रों की माने तो जाफर वाला बाग में शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिसमें कई लोग शराब की तस्करी में लिप्त हैं। पुलिस कई बार कार्रवाई करती है उसके बाद भी इस क्षेत्र में तस्करी का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है।