मेरठ दर्पण
Breaking News
Breaking newsअंतराष्टीयअर्थव्यवस्थाआधुनिकताफिल्मी दुनियाफैशनबुलंदशहरब्लॉगमेरठव्यापारसहारनपुरहापुड़

निर्भीक होकर मतदान करें, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें-जिला निर्वाचन अधिकारी

जनपद में बनाये गये एक-एक सखी व मॉडल बूथ-जिला निर्वाचन अधिकारी

 

जनपद में बनाये गये 2962 मतदेय स्थल व 1172 मतदान केन्द्र-जिलाधिकारी

 

मेरठ- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि सभी विधानसभाओ में एक-एक सखी (पिंक) बूथ व एक-एक मॉडल बूथ बनाया गया है। उन्होने बताया कि जनपद की सातो विधान सभाओ में कुल 2962 मतदेय स्थल व 1172 मतदान केन्द्र है। उन्होने जनपद के सभी मतदाताओ से अपील की कि वह निर्भीक होकर मतदान करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा है। उन्होने बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है तथा पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व सुचितापूर्ण ढग से मतदान संपन्न कराया जायेगा।

उन्होने बताया कि सखी (पिंक) बूथ 43-सिवालखास में 343-सेन्ट माईकल हा0 स्कूल सिवालखास कक्ष नं0-2, 44-सरधना में 60-सैन्ट जोजफ कन्या इंटर कालेज सरधना कक्ष नं0-4, 45-हस्तिनापुर (अ0जा0) में 170-लक्ष्मी देवी आर्य कन्या डिग्री कालेज कक्ष नं0-1, 46-किठौर में 354-उच्च प्राथमिक विद्यालय (1 से 8) खरखौदा कक्ष नं0-2, 47-मेरठ कैन्ट में 93-लेडी अशरफी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल डिफेन्स एन्कलेव कंकरखेडा कक्ष नं0-3, 48-मेरठ में 251-कनोहर गर्ल्स स्नातक कालेज शारदा रोड कक्ष नं0-12 तथा 49-मेरठ दक्षिण में 219-शहीद मंगल पाण्डे महिला डिग्री कालेज माधवपुरम कक्ष नं0-5 में बनाये गये है।

उन्होने बताया कि सभी विधानसभाओ में एक-एक मॉडल बूथ बनाया गया है जिसमें 43-सिवालखास में 75-प्राथमिक विद्यालय जाफराबाद दुर्वेशपुर कक्ष नं0-1, 44-सरधना में 48-खंड विकास कार्यालय सरधना कक्ष नं0-1, 45-हस्तिनापुर (अ0जा0) में 152 कार्यालय नगर पालिका परिषद मवाना कक्ष नं0-1, 46-किठौर में 379-गांधी शताब्दी इंटर कालेज कक्ष नं0-1 कैली, 47-मेरठ कैन्ट में 265-सीएबी इंटर कालेज निकट भैंसाली ग्राउंड कक्ष नं0-1, 48-मेरठ में 42-डी0एन0 डिग्री कालेज चौपला रेलवे रोड कक्ष नं0-1 तथा 49-मेरठ दक्षिण में 436-के0एल0 इंटर नै0पं0 स्कूल जागृति विहार कक्ष नं0-6 है।

उन्होने बताया कि 43-सिवालखास में 394 मतदेय स्थल व 185 मतदान केन्द्र, 44-सरधना में 406 मतदेय स्थल व 181 मतदान केन्द्र, 45-हस्तिनापुर में 393 मतदेय स्थल व 190 मतदान केन्द्र, 46-किठौर में 419 मतदेय स्थल व 176 मतदान केन्द्र, 47 मेरठ कैन्ट में 468 मतदेय स्थल व 144 मतदान केन्द्र, 48-मेरठ में 351 मतदेय स्थल व 130 मतदान केन्द्र तथा 49-मेरठ दक्षिण में 531 मतदेय स्थल व 166 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार कुल 2962 मतदेय स्थल व 1172 मतदान केन्द्र है।

Related posts

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी व दोनों बेटों इमरान और फिरोज पर इनाम घोषित

Ankit Gupta

किसानों का शोषण कर रही है भाजपा सरकार- प्रियंका ग़ांधी

Mrtdarpan@gmail.com

मरीजो को मिलें अच्छा उपचार, अच्छा भोजन व अच्छा वातावरण-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News