मेरठ। मेरठ के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं छावनी बोर्ड के पूर्व पार्षद जगमोहन शाकाल ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, मेरठ कैंट बीजेपी प्रत्याशी अमित अग्रवाल, मेरठ शहर बीजेपी प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश त्यागी आदि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पार्टी ने सदस्यता की पर्ची देकर उन्हें विधिवत भाजपा में शामिल कर लिया। इस दौरान पत्रकार जगमोहन ने कहा कि में राजनैतिक पार्टी में रहकर मेरठ की जनता की सेवा करना चाहता हूं। बीजेपी में राष्ट्रवाद में कार्य करने का मौका मिला है, राष्ट्रवाद में काम करके सेवा भाव से पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा। इस दौरान ऋतुराज जैन, गोपाल अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुनील वाधवा, रमेश ढींगरा, सुनील पाली, विजय नंदा, संजय चौधरी, सुनील चड्ढा, सतीश श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं सहित मेरठ के पत्रकारों ने जगमोहन शाकाल को बधाई दी।