मेरठ-एनवायरमेंट क्लब की ओर से वन महोत्सव 2021 का शुभारंभ सर्किट हाउस मेरठ से किया गया जिसमें क्लब टीम ने महुआ, सागुन, जामुन, अमरूद आदि के पेड़ लगाएं। क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि अगले 4 माह तक क्लब की ओर से अधिकाधिक पौधरोपण किया जाएगा और पूर्व में लगाए गए पेड़ों के विकास देखने के लिए भी टीम जाएगी। क्लब की ओर से आज “चलों मिलकर एक पौधा रोपें” अभियान भी शुरू किया गया।
आज मुख्य रूप से सावन कन्नौजिया, काजल, आशीष बिष्ट, पलक नामदेव, प्रियांशु पटरेवाल, आयुष नंदा आदि मौजूद रहे।