सेल्फी प्वाइंट से मेरठ के खिलाड़ी होंगे प्रोत्साहित, दी जा रही शुभकामनाएं
मेरठ-जिलाधिकारी के बालाजी ने आज कैलाश प्रकाश स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए प्रतिभाग करने जा रहे मेरठ के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने उनके विजय के लिए शुभकामनाएं देने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया|
उन्होंने कहा कि मेरठ के खिलाड़ियों का नाम देश व विश्व पटल पर अंकित हो रहा है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं व यह गौरव की बात है उन्होंने कहा कि सेल्फी प्वाइंट से मेरठ के खिलाड़ी फोटो कर टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें व उनका उत्साहवर्धन करें ताकि वह बेहतर से बेहतर प्रदर्शन मेरठ प्रदेश व देश के लिए दे सकें|
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि जनपद मेरठ के चार खिलाड़ियों का टोक्यो ओलंपिक में जाना तय है तथा अन्य तीन का ट्रायल आगामी 29 जून को होगा उसके उपरांत और तीन भी कंफर्म हो जाएंगे | उन्होंने बताया कि जिन चार खिलाड़ियों का अभी तक टोक्यो ओलंपिक 2021 में जाना तय हुआ है उनमें प्रियंका गोस्वामी एथलेटिक, सौरभ चौधरी शूटिंग, वंदना कटारा हॉकी, विवेक चिकारा पैरा आर्चरी है |
उन्होंने बताया कि जिन तीन खिलाड़ियों का 29 जून को ट्रायल होगा और उसके बाद कन्फर्मेशन होगा उनमें अनु रानी एथलेटिक, पारूल चौधरी एथलेटिक व सचिन चौधरी पैरा पावरलिफ्टिंग में है| उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मेरठ के खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने जा रहे होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन किया |
कार्यक्रम के दौरान जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पवन गोयल , जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव पवन भार्गव , जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजेश चौधरी, राष्ट्रीय खिलाड़ी सत्य प्रकाश राघव, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उचित शर्मा, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी जौहरी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एथलेटिक विशाल सक्सेना सहित अन्य खिलाड़ी आमजन उपस्थित रहे