मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

अपार मेहरा अध्यक्ष,मयूर अग्रवाल महामंत्री निर्वाचित बुढ़ाना गेट व्यापार संघ का चुनाव सम्पन्न

मेरठ- बुढ़ाना गेट व्यापार संघ के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। यह चुनाव सनातन धर्म इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट में हुआ जिसमें कुल 99 वोटर थे । बुढ़ाना गेट व्यापार संघ के चुनाव में 2 पैनल खड़े हुए एक संदीप रेवड़ी पैनल तथा दूसरा अपार मयूर व्यापारी सेवा पैनल । संदीप रेवड़ी पैनल का चुनाव चिन्ह घंटी था व अपार मयूर व्यापारी सेवा पैनल का चुनाव चिन्ह गदा रहा। अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु अपार मेहरा ने 55 वोट पाकर जीत हासिल की जबकि संदीप गोयल रेवड़ी को मात्र 42 वोट मिले, उपाध्यक्ष पद पर उमंग सिंगल गुड्डू को 67 वोट तथा लवली कोहली को 59 वोट मिल कर जीत हासिल हुई जबकि ललित शर्मा को कुल 23 वोट तथा शौर्य शास्त्री को 25 वोट मिले, महामंत्री पद पर मयूर अग्रवाल को 67 वोट पार्कर जीत हासिल हुई जबकि कुशान गोयल रेवड़ी को मात्र 29 वोट मिले, कोषाध्यक्ष पद पर हर्षित गोयल ने 69 वोट पाकर जीत हासिल की जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजन सिंगल को मात्र 28 वोट मिले, संगठन मंत्री पद पर प्रदीप कुमार ने 68 वोट पाकर जीत हासिल की जबकि शलभ गोयल को मात्र 27 वोट मिले, मंत्री पद पर शिवम गोयल ने 66 वोट अश्वनी सैनी ने 59 वोट तथा दीपक सिंह ने 65 वोट पाकर जीत हासिल की जबकि प्रतीक गोयल को 33 वोट अमन कपूर को 29 तथा तरुण गुप्ता को 28 वोट मिले तथा दीपक कुमार को प्रचार मंत्री निर्विरोध चुना गया। इस चुनाव में अपार मयूर व्यापारी सेवा पैनल एक तरफा जीता। अध्यक्ष पद पर यहां संदीप गोयल रेवड़ी का पिछले 16 साल से वर्चस्व चलता आ रहा था। अपार मेहरा मयूर व्यापारी पैनल की अटूट मेहनत ने इसमें बदलाव लाने का काम किया। इस चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्य चुनाव अधिकारी गौरव पाठक संस्थापक हनुमान मंदिर चुनाव अधिकारी अंबुज रस्तोगी बसंत रेवड़ी वाले, अमित अग्रवाल प्रिंस स्टेशनरी तथा राजेश प्रिंस प्रिंस साउंड रहे । संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल व महामंत्री विपुल सिंघल ने सभी विजयी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ।

Related posts

शोभित विश्वविद्यालय में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

Ankit Gupta

शहर में सेनेटाईजेषन, फागिंग व साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम ने जारी किये नंबर

17 अप्रैल तक कचहरी में जमानत और महत्वपूर्ण मामलों पर ही होगी सुनवाई

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News