मालमाजरा में युवा कांग्रेस की नौकरी संवाद बैठक
बिनौली। भारतीय युवा कांग्रेस के नौकरी संवाद अभियान के तहत बुधवार को मालमाजरा गांव में बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर बेरोजगार युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया।
प्रदेश महासचिव एवं अभियान के जिला प्रभारी मुस्तकीम चौधरी ने कहा कि दो करोड़ रोजगार देने का वायदा करने वाली भाजपा की केंद्र सरकार रोजगार छीनने का काम कर रही है। प्रदेश के युवा बेरोजगार रोजगार पाने को सड़कों पर हताश घूम रहे हैं। जिलाध्यक्ष संदीप गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा युवाओं को रोजगार दिया। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया तथा नौकरी संवाद अभियान से जुड़ने की अपील की। इस दौरान बेरोजगार युवाओं से संवाद कर उनसे फार्म भी भरवाए गए। प्रदेश महासचिव ठाकुर शैलेंद्र सिंह, हितेश शर्मा, दीपक ठाकुर, केशव, सुभाष, इरशाद चौधरी, डॉ. मीरहसन, सुमित शर्मा, गौरव शर्मा, निसार अहमद, आमिर, ताहिर, इंतजार आदि मौजूद रहे।