बिनौली: ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण शपथ से वंचित रहे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को शुक्रवार को ऑनलाईन कर्तव्यों व अधिकारों की शपथ दिलाई गयी।
ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव के बाद सदस्यों का कोरम पूरा होने पर आयोजित हुए शपथ ग्रहण में ग्वालीखेड़ा के सचिवालय पर ग्राम पंचायत सचिव सुनील सिंह ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सोनिया शर्मा व ग्राम पंचायत सदस्यों को उनके कर्तव्यों व अधिकारों की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, वेदप्रकाश, सेवकराम, ब्रजमोहन शाश्त्री, राकेश, हरिओम आदि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत सिरसलगढ़ दरकावदा में फेमिदा, जिवाना गुलियांन में विपिन सौलंकी, गल्हैता में अमिता, हजूराबाद गढ़ी में इंद्रपाल, केडवा में देवेंद्र उर्फ देवा, तितरोदा में सीमा देवी, बेगमाबाद गढ़ी में ब्रजवीर सिंह, माखर में सुमित्रा देवी, दोझा से सलमा खातून सहित 19 प्रधान व 188 ग्राम पंचायत सदस्यों को बीडीओ राहुल वर्मा ने ऑनलाईन कर्तव्यों व अधिकारों की शपथ दिलाई।