मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शूटिंग प्रतियोगिता में मेरठ के शूटरों ने बनाई बढ़त

मेरठ- बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलिज डी-ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता में बताया कि 600 प्रतिभागी प्रतिभाग कर चुके है। जिसमें मेरठ के अजय यादव व दीपक कुमार आई0आई0एस0एफ0 राईफल में आगे चल रहे है। बागपत के अभिमन्यु रावत आई0आई0एस0एफ0 राईफल मे आगे चल रहे है। तथा एन0आर0 राईफल में मेरठ के कार्तिक शर्मा व मुज्ज्फफरनगर के शिखर त्यागी आगे चल रहें है। और पिस्टल में शुभम (मु0नगर), सागर बालियन (शामली) आगे चल रहे है। विद्यालय के शूटिंग कोच जोनी चौधरी ने बताया प्रतियोगिता का समापन दिनांक 17.01.2021 को सायं 05 बजे होगा व विजेता खिलाडियों को नकद पुरस्कार व ट्राफी दी जायेगी। इस अवसर पर संगठन मंत्री तपन कुमार (विद्या भारती मेरठ प्रान्त) प्रोत्साहन पुरस्कार खिलाडियों को दिया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में श्री कपिल त्यागी (हिन्दु रक्षा वाहिनी), नीरज सोम संजय सैनी व धीरज चौधरी का सहयोग रहा इस अवसर पर विपिन दांगी, विक्रान्त चौधरी, आर्दा चौधरी, नीतू सोरान, आफिलस की भूमिका में रहें। विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता, प्रबन्धक डा0 विनोद कुमार अग्रवाल, डा0 सुधानु अग्रवाल, धर्मपाल गुप्ता, आदि उपस्थित रहें।

Related posts

शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट प्रतियोगिता का समापन

Ankit Gupta

“मातृभाषा की स्थिति एवं आवश्यकता” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

तिब्बत की आजादी में ही भारत की सुरक्षा: शीलवर्धन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News