मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट प्रतियोगिता का समापन

 

शोभित विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विधि विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री शिवनारायण ढींगरा एवं कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा किया गयाl
कार्यक्रम के शुभारंभ में विधि विभाग के निदेशक डॉक्टर इमरान ने समस्त अतिथि गणों का स्वागत करते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता चरणबद्ध तरीके से 2 दिनों में संपन्न हुई है जिसका फाइनल आज संपन्न हुआ हैl
शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय राणा ने समापन समारोह में बोलते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी हम इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर से ऑनलाइन कराने में सफल रहे उन्होंने आयोजक मंडल को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्रों को सीखने को बहुत कुछ मिलता हैl
इसके उपरांत समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री शिवनारायण ढींगरा पूर्व न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय का परिचय विभाग के डॉक्टर प्रताप कुमार दास ने दिया
पूर्व न्यायमूर्ति शिवनारायण ढींगरा ने अपने भाषण में बोलते हुए कहा कि हम आज भी जजों को माय लॉर्ड बोलते हैं वास्तव में यह ऐसा शब्द है जो कि हाउस ऑफ लॉर्ड्स इंग्लैंड से उदित हुआ है क्योंकि हाउस ऑफ लॉर्ड से जो न्यायधीश आते थे उनको वहां के वकील माय लॉर्ड और कह कर पुकारते थे उन्होंने कहा कि मैं केवल एक लॉर्ड यानी भगवान केवल एक भगवान को ही मानता हूंl उन्होंने कहा कि हम न्यायालय को न्याय का मंदिर कहते हैं तथा अपने कार्यकाल में वकीलों से माय लॉर्ड बोलने के लिए मना करते थेl न्याय व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज भी गरीब व्यक्ति को न्याय के लिए भटकना पड़ता है और अमीर व्यक्ति आसानी से न्याय प्राप्त कर ले जाता हैl उन्होंने कहा कि संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को समान माना है चाहे वह गरीब हो या अमीर हो किसी भी हैसियत का क्यों ना हो सब के लिए एक समान कानून है कानून की दृष्टि में सब बराबर है यह सब समझाने के लिए उन्होंने कुछ पुराने केसों का भी जिक्र कियाl उन्होंने कहा कि छात्र अपने मन में राष्ट्र के लिए क्या है महत्व रखते हैं एवं उनकी नैतिकता को और आचरण जब विधि व्यवसाय में आएंगे तो उस पर असर देखने को मिलेगाl उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जब वह अपनी पढ़ाई पूरी कर विधि व्यवसाय में आए तो हमेशा याद रखें कि कानून की दृष्टि में सब बराबर है एवं अमीर गरीब में कभी भेदभाव ना करेंl उन्होंने कहा कि आज लगभग चार करोड़ 70 लाख मुकदमें विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है जिनकी वजह से लोगों को न्याय मिलने में देरी हो रही हैl उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी की भाषा में न्याय होना चाहिए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस तरह का प्रावधान करना चाहिए की आदमी अपनी मातृभाषा में अपनी केस को लड़ सके
शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों से कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता छात्रों कौशल को को बढ़ाने में कारगर है तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का भारत की आजादी से लेकर संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है भारत में लोकतंत्र को सुंदर बनाने में युवा अधिवक्ताओं के योगदान की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय का विधि विभाग छात्रों में राष्ट्र भावना एवं नैतिकता बढ़ाने पर बल देने का काम कर रहा है उन्होंने विधिक शिक्षा को बहुआयामी शिक्षा के साथ जोड़ने पर बल दियाl उन्होंने विश्वविद्यालयों में कानून की पढ़ाई के साथ भारत की सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक विषयों को पाठ्यक्रम में समावेशित करने की आवश्यकता पर जोर दियाl उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि यदि वह अपने एक पाठ्यक्रम को पूरा कर जॉब पाने में सक्षम होते हैं तो वह उनकी निजी सफलता है विश्वविद्यालयों को इस बात पर जोर देना होगा की छात्रों की निजी सफलता का असल मकसद तब पूरा होता है जब वह राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में अपना योगदान देंl उन्होंने अपने अध्यक्ष भाषण के दौरान कहां की उच्च शिक्षा का महत्व केवल निजी विकास नहीं है बल्कि उच्च शिक्षा को सामाजिक बदलाव में उपयोग करने की जरूरत है जब भिन्न-भिन्न बैकग्राउंड के छात्र एक साथ बैठकर पढ़ते हैं तब वह जातिभेद लिंग भेद एवं क्षेत्रवाद और धार्मिक भावनाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण एवं देश प्रेम की भावना से काम करते हैं उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विधि विश्वविद्यालय तथा विधि कॉलेजों को आगे आकर छात्रों में इस भावना का विकास करना होगा
कार्यक्रम की संयोजिका महक बत्रा ने बताया कि शोभित यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली के आर्ची अग्रवाल शोभित शौकीन व मुदित जोहर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विनर ट्रॉफी एवं ₹51000 नगद पुरस्कार राशि प्राप्ति कीl
द्वितीय स्थान सिंबोसिस यूनिवर्सिटी पुणे के कनिष्ठ गाला, विहान गुप्ता एवं आरुषि गुप्ता ने प्राप्त किया उन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹31000 नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गईl
बेस्ट मेमोरियल पुरस्कार ₹5000 नगर व ट्राफी यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम देहरादून के श्री सुरेश श्रीवास्तव मनमीत कुमार नेहा भंडारी को प्रदान किया गयाl
द्वितीय बेस्ट मेमोरियल पुरस्कार ₹3100 एवं ट्रॉफी गीता इंस्टीट्यूट आफ लॉ पानीपत के निधि, वहाब एवं खुशबू को प्रदान किया गयाl
बेस्ट स्पीकर पुरुष पुरस्कार आईसीएफएआई स्कूल ऑफ लॉ हैदराबाद के टी0 सोहन को ₹5000 नगद तथा ट्राफी प्रदान की गईl
बेस्ट स्पीकर महिला गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली के आरती अग्रवाल को नगद ₹5000 एवं ट्राफी प्रदान की गईl
बेस्ट रिसर्च पुरस्कार एसवीकेएम जितेंद्र चौहान कॉलेज ऑफ़ लॉ मुंबई के मानसी नायक को ₹5000 नगद व ट्राफी प्रदान की गईl
कार्यक्रम के अंत में विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर परंताप कुमार दास ने सभी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित कियाl
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की संयोजिका महक बत्रा एवं उनकी टीम नेहा भारती, मोहम्मद आमिर, एवं शुभम शर्मा, अध्यापक गणों में पल्लवी जैन जतिका कथूरिया, श्वेता, डॉ कुलदीप कुमार, पवन कुमार, डॉ परंताप कुमार दास का विशेष सहयोग रहा
छात्र संयोजक मंडल से अदिति भारद्वाज सुबोध कुमार इशिता चौहान उत्कर्ष गुप्ता मानवी वंशिका गोयल सोहम पांचाल शुभेंदु प्रकाश नीरज आदि का विशेष योगदान रहा

Related posts

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर सादर नमन एवं किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

सोमदत्त विहार मे हिन्दू नववर्ष पर यज्ञ एवं हवन का आयोजन

Ankit Gupta

वेद इंटरनेशनल स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस का 75 वां स्वर्णिम महोत्सव

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News