मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेद इंटरनेशनल स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस का 75 वां स्वर्णिम महोत्सव

ध्वजारोहण करते चेयरमेन अजित कुमार

मेरठ | सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के 75 वें स्वर्णिम महोत्सव के शुभावसर पर विद्यालय में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आजादी की इस पावन बेला पर देशभक्ति में सराबोर हर कोई अत्यंत उत्साहित दिखाई दे रहा था |

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन अजीत कुमार निदेशक प्रशासन सलीम जी , चेयरपर्सन बेबी विहान व प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण व देश भक्ति युक्त नारे लगाकर किया | जिससे सम्पूर्ण वातावरण ओजस्वीपूर्ण व सभी देशभक्ति की भावना से ओत-पोत दिखाई दिए | इसके उपरांत कक्षा नौवीं से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने ‘तेरी मिटटी में मिल जावां’ नामक देशभक्ति युक्त गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | कक्षा के.जी. के बच्चों ने ‘नन्हा-मुन्ना राही हूँ’ नामक गीत पर धमाकेदार प्रस्तुति दी | इसके पश्चात कक्षा दूसरी व तीसरी के बच्चों ने ‘हर कर्म अपना करेंगे’ , ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ , ‘यह देश है वीर जवानों का’ , ‘ये दुनिया एक दुल्हन’ व मेरा जूता है जापानी’ नामक रीमिक्स गीतों पर अपनी ख़ूबसूरत प्रस्तुतियाँ दी | इसके साथ ही कुछ बच्चों ने फैंसी ड्रेस में राष्ट्रीय नेताओं व स्वतंत्रता सैनानियों द्वारा दिए गए नारों का प्रत्यास्मरण कराया तथा कविता वाचन भी किया | ‘हाउस ड्रिल’ में चारों सदनों के बच्चों ने ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ नामक देशभक्तिमय गीत पर अपने हुनर को दर्शाया | अंत में कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने महान विभूतियों की उपलब्धियों व उनके महान व्यक्तित्व को उजागर कर महिला सशक्तिकरण पर बल दिया |
अंत में विद्यालय चेयरमैन अजीत कुमार ने इस 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी अपने मन में देश के प्रति त्याग , निष्ठा , व प्रेम की भावना को समाहित करें तथा उन बलिदानियों को याद करें जो देश के लिए गुमनाम ही बलिदान हो गए तथा उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए हमें प्रयत्नशील रहना चाहिए | अपने देश की गरिमा पर आंच नहीं आने देना चाहिए व इसके साथ ही उन्होंने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर भी बल दिया | इसके साथ ही निदेशक प्रशासन सलीम जी व प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए युवा-पीढ़ी के मन में देश के प्रति कर्मठ बने रहना की सीख दी | अंत में सभी बच्चों को विद्यालय चेयरमैन द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया |

Related posts

मेरठ में आज मिले 126 कोरोना मरीज

बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं का स्काउट गाइड शिविर का समापन

Mrtdarpan@gmail.com

भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ द्वारा होली मिलन का आयोजन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News