मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास के सभागार में हुयी जिला सैनिक बन्धु की बैठक

 

 

सैनिक बंधु की बैठक में दी गयी योजनाओ की जानकारी, प्रकरण हुये निस्तारित

मेरठ – जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास, मेरठ के सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक की गई। बैठक अपर-जिलाधिकारी (नगर) दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लगभग 40-50 भूतपूर्व सैनिकों/उनकी विधवाओं ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी, मेरठ विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवॅ एक्स सर्विसमैन लीग के चेयरमैन बिग्रेडियर रणवीर सिंह मेरठ ने समस्याओं को ध्यान से सुना तथा निराकरण हेतु आश्वासन दिया। बैठक में भूमि विवाद, पुलिस सम्बन्धी शिकायते तथा नगर निगम एवॅ मेरठ विकास प्राधिकरण से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी शशि भूषण उपाध्याय ने भूतपूर्व सैनिकों एवॅ उनके आश्रितो को सेवायोजन के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार के आनलाईन पोर्टल एवॅ केन्द्र सरकार के आनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बताया कि किस प्रकार सेवायोजन हेतु ऑनलाइन किया जाता है।

अन्त में जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास अधिकारी कैप्टन(आई0एन) राकेश शुक्ला,अ0प्रा0 ने उ0प्र0 सरकार एवॅ केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कैप्टन शुक्ला ने जिलाधिकारी के0 बालाजी, अपर-जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह तथा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Related posts

एडीजी, आईजी, डीएम व एसएसपी सहित सभी अधिकारी सडकों पर दिखे…

देश का हर व्यक्ति किसी ने किसी रुप में उपभोक्ता-राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल

Ankit Gupta

पराली जलाने के दोषी व्यक्तियों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का अनुदान-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News