मेरठ: महापौर सुनीता वर्मा और पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष अपने 400 समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान तकरीबन आधा दर्जन मेरठ के निगम पार्षद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर अखिलेश यादव बोले, लगातार समाजवादी पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे। आज की सदस्यता ऐतिहासिक है। पूर्व विधायक मेरठ योगेश वर्मा का समाजवादी पार्टी में स्वागत है। पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व विधायक विजय यादव, पूर्व विधायक श्रीराम भारती बीजेपी से, पूर्व सांसद लखीमपुर दाउद अहमद का स्वागत किया।