” दैनिक भास्कर के मेरठ के जिला प्रभारी प्रमोद कुमार तेवतिया “को भी हुए सम्मानित
मेरठ। वीनस गार्डन में डांसिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग और किड्स फैशन शो के इस भव्य काम्पीटिशन में सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए शो में चार चांद लगा दिए। जजमेंट एक्टर अंकुश शर्मा, एक्ट्रेस सौम्या और दिल्ली की मॉडल अनुकंपा रही। जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की कला को उसी हिसाब से नंबर दिए जिस तरह से उन्होंने अतिथियों के समक्ष परफोर्मेंस की। गेस्ट आफ आनर यूट्यूब एक्ट्रेस माही प्रजापति रही। इस शो की थीम मिस्टर एंड मिस फेस-2021 थी। प्रतिभागियों में टैग नम्बर 16 की सुपर मॉडल अर्शी कुरैशी विनर रही। शो में एचडी हिमांशु ने अपनी पोयट्री की परफॉर्मंस दी। जिसकी बहुत ही तारीफ हुई तो उनको स्पेशल अवार्ड मिला। इसके अलावा यहां पर पत्रकारों मे दैनिक भास्कर के मेरठ जिला प्रभारी प्रमोद कुमार तेवतिया को सम्मानित किया गया। सिग्नेचर डांस एकेडमी मेरठ के बैनर तले हुए इस शो में पहुंचे फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी ने शो आयोजक शिवम और एक्ट्रेस सौम्या को गिफ्ट देकर सम्मानित किया तो वहीं शो में जज बनी एक्ट्रेस सौम्या व शो आयोजक शिवम ने संयुक्त रूप से यूट्यूब एक्ट्रेस माही प्रजापति को भी बडा गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस दौरान यहां पर बुढ़ाना के मशहूर चिकित्सक रजनीश त्यागी, प्रदीप आर्य, जी स्टार प्रोडेक्शन हाउस की सुपर मॉडल / एक्ट्रेस संजना वर्मा, दैनिक भास्कर के मेरठ के जिला प्रभारी प्रमोद कुमार तेवतिया, कास्टिंग डायरेक्टर दीपक राजपूत और वसीम सिद्दीकी आदि मौजूद थे।