मेरठ सिवाया टोल प्लाजा पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत टोल प्रबंधक वैभव शर्मा के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों को अपने आसपास घर ,गली ,मोहल्ले ,गांव और शहर में साफ सफाई के प्रति जागरूक किया और शपथ दिलाई ना गंदगी करूंगा ना गंदगी होने दूंगा, खुद भी जागरूक रहूगा और औरों को जागरूक करूंगा इस दौरान साथ रहे मैनेजर प्रदीप चौधरी ,राणा प्रताप सिंह, मनिन्दर विहान ,अश्विनी चौहान, मनोज तेवतिया ,अनुज सोम, अमित मलिक, आलोक पांडे, चेतन शर्मा आदि मौजूद रहे।
previous post