मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

देश की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी-महेन्द्र कुमार रस्तौगी

कंकर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई जिसमें गत माह कि बैठक में सदस्यों द्वारा रखे गये प्रस्तावों के सन्दर्भ में कंकर खेड़ा शिवचौक पर यातायात व्यवस्था सुधारने,सरकारी स्कूलों की तरह एडिड स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों,स्टाफ एवं देश के मध्यम/निम्न वर्गीय वरिष्ठ नागरिकों को भारत आयुष्मान योजना के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभागों को लिखे पत्रों की जानकारी दी गई। अंत में देश की बढ़ती जनसंख्या के नियंत्रण विषय पर महेन्द्र कुमार रस्तौगी,एस त्यागी,जयवीर सिंह, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी का एक ही मत था कि देश का क्षेत्रफल एवं संसाधन सीमित है,इसके विपरीत बढ़ती जनसंख्या के कारण सीमित संसाधनो के असीमित दोहन से देश की अर्थव्यवस्था,समाजिक व्यवस्था,भौगोलिक व्यवस्था सभी कुछ बुरी तरह प्रभावित हुई है।इसको नियंत्रण करना जरूरी है,सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए एवं देश की जनता को भी इस समस्या के समाधान हेतु गम्भीरतापूर्वक विचार करना चाहिए अन्यथा आने वाले समय में सभी को खाने को रोटी,रहने को घर,तन ढकने के लिए कपड़ा, एक सपना ही बन कर रह जायेगा।इसअवसर पर जगदीश कुमार, हरपाल सिंह,अजय मोहन, सीताराम मित्तल,एस के अरोरा,शशि बाला,आशा शर्मा,हेमलताआदि उपस्थित रहे।मंच संचालन सचिव चक्रधर प्रसाद मनोड़ी ने किया।

Related posts

सात समन्दर पार पढाई एवं शोध से लिए जा सकेगे वेंक्टेश्वरा के छात्र

घर मे अदा की ईद की नमाज

Mrtdarpan@gmail.com

कस्बा करनावल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौ चरणसिंह जी की 34वी पुण्यतिथि पर किया गया हवन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News