मेरठ छावनी जीपीओ कंपाउंड स्थित बीएसएनएल के गोदाम में मंगलवार दोपहर आग लग गई। जिससे कई हजार पुराने स्क्रैप टेलीफोन उपकरण जलकर राख हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने के पीछे कारण बताया गया है कि गोदाम के ठीक उपर एलटी लाइन होकर गुजरती है। जिसमें आज स्पार्क होने के चिंगारी से आग लग गई। मौके पर बीएसएनएल के जीएम जीके द्विवेदी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अग्निशमन से दारोगा सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि बीएसएनएल के किसी भी कर्मचारी ने आग बुझाने में सहयोग नहीं किया। आग को पहले बुझाया जा सकता था।
लालकुर्ती में शिफ्ट हो गया गोदाम
जिस गोदाम में आग लगी, उस जगह पुराने टेलीफोन उपकरण और तार रखा जाता है। जो उपभोक्ता अपने टेलीफोन उपकरण उपयोग करने के बाद वापस बीएसएनएल को जमा कर देते हैं। मेरठ महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।