मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

गोपाल मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

मेरठ कमिश्नरी आवास समीप नगलबट्टू में प्राचीन श्री गोपाल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन विविध अनुष्ठानों द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष अजय तोमर द्वारा बताया गया कि गत 3 दिन से मंदिर में विधि विधान द्वारा पूजन किया गया, आज प्रातः 9 बजे हवन किया गया तत्पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

जिसमें यात्रा में शामिल भक्त झुमते रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई। यात्रा गोपाल मंदिर से पांडव नगर, प्रगति नगर, सूर्यनगर, रफीपुरवा, बलवंत नगर, किला रोड, जेल चुंगी चौराहे , साकेत से होते हुए कमिशनर आवास पर पहुँची, जहां यात्रा का समापन हुआ। यहां पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भण्डारा एवम प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।इस दौरान श्री राम परिवार, शिव परिवार,राधा कृष्ण, हनुमान,समेत दुर्गा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। कमेटी के महासचिव राहुल शर्मा ने बताया कि मंदिर में स्थापित कि जाने वाली संगमरमर की मूर्तियां जयपुर से मंगाई गई है। और मंदिर में स्थापित शिव लिंग उज्जैन नर्मदा नदी से प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण का झांकी रही, बाल कलाकारों ने भी सुंदर झांकी प्रस्तुत की, मुख्य यजमान अजय तोमर, राहुल शर्मा, रविन्द्र तेवतिया ,तुषार गर्ग,आशीष अग्रवाल,महेश कुमार, हिमांशु, रश्मि तेवतिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवम मूर्तिया का पूजन किया।

Related posts

पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे : राधेश्याम लाल कर्ण

Ankit Gupta

व्यापारियो ने किया जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News