मेरठ नई सड़क शास्त्री नगर भोलेश्वर मन्दिर से भागवत गीता के पारायण महायज्ञ के पहले दिन मंगल कलस यात्रा में विश्वहिन्दु परिषद के केन्द्रीय मंत्री राधा कृशन मनोरी, दक्षिण विधायक सोमेन्द तोमर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ,विजय भोला , तुशा शर्मा, नरेन्द्र राष्ट्रवादी एवं बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुये यात्रा नई सड़क से डी ब्लॉक से सिशु मन्दिर तक पहुँची।