मेरठ-वेस्टर्न यूपी टोल के लिमिटेड द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह तथा सड़क सुरक्षा समारोह का कार्यक्रम का आयोजन श्री मल्हू सिंह कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला में किया गया।
इसमें वेस्टर्न यूपी टोल्वे कंपनी द्वारा आसपास के सरकारी विद्यालय को क क्षा दस में अपने कालिज में आने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक विचार गोष्टि का भी आयोजन किया गया मंच का संचालन श्रीमती कल्पना वर्मा के द्वारा किया गया
इस मौके पर रहे मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आरटीओ प्रशासन डॉ विजय कुमार, आरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार, सीओ संजीव दीक्षित, दौराला थाना इंचार्ज किरण पाल सिंह, पल्लवपुरम थाना इंचार्ज दिग्विजय नाथ शाही, ग्राम प्रधान सिवाया जितेंद्र कुमार ,ग्राम प्रधान भराला उपेंद्र कुमार, मल्हू सिंह कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नीरा तोमर, सुनील शर्मा रहे।
एसपी ट्रैफिक और आरटीओ ने भी बच्चों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक किया।
कंपनी के परियोजना महानिदेशक वैभव शर्मा ने फिर से छात्रों को छात्रवृत्ति और प्रशस्ति पत्र के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि कंपनी आसपास के क्षेत्र में काफी तरह के सामाजिक कार्य कर रही है। मल्हू सिंह विद्यालय की छात्राओं के द्वारा रंगा रंग सांस्क्रतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया
गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर बलराम चौधरी व पंकज चौधरी ने छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सड़क सुरक्षा जागरूकता गीत की प्रस्तुति देने वाली कु लवी .रीटा वर्षा एन्ड टीम को 5100 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम के अंत मे सभी को ट्रैफिक नियम अपनाने की शपथ दिलाई गई।
माही व रिया सिंह किसान गर्ल्स इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा,
विनय प्रताप सिंह व रिया मौतला स्वामी विरजानंद इंटर कॉलेज दादरी,मेघा व श्वेता रानी श्री मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला,गौरव व मेघा बीपी इंटर भराला,खुशी पवार व तालीम आदर्श इंटर कॉलेज भंगेला, आदित्य चौधरी व रानी _कबूल कन्या इंटर कॉलेज खतौली, शालू व खुशबू रानी गवर्नमेंट गर्ल गर्ल्स इंटर कॉलेज भैंसी, मोहम्मद तालिब व आशीष कुमार हितकारी इंटर कॉलेज सकोटी टांडा, मनदीप व रोहित सोम सलावा इंटर कॉलेज सलावा, विनय कुमार व आशु सोम जवाहर इंटर कॉलेज राधना,10 विद्यालय के 20 छात्र छात्राओं को ₹10000 ₹10000 स्कॉलरशिप व प्रशस्ति पत्र के रूप में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा के महा प्रबंधक वैभव शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान वेस्टर्न यूपी टोलवे लिमिटेड कंपनी के अधिकारी बृजेश सिंह, प्रदीप चौधरी, पंकज चौधरी, सचिन शर्मा, राणा प्रताप सिंह, मनिंदर विहान, अनुज कुमार, अश्वनी चौहान, अश्वनी चौधरी, शैलेंद्र कुमार, जूही आर्या ,शांति ,नित्या सुधा सुनीता रबिता निधि ममता आदि मौजूद रहेअंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी काआभार व्यक्त किया।