मेरठ- सिटी डाकघर में कर्मचारियों को प्रवर अधीक्षक डाकघर ने सम्मानित किया। कहा कि पत्र वाहक विभाग और उपभोक्ता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है और वह विभाग की रीढ़ है।
समारोह का संचालन डिप्टी पोस्ट मास्टर रतन सिंह ने किया। समारोह में प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह ने सिटी डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर हरीश गोम्बर को भी सम्मानित किया। डाक सप्ताह में बैकिंग दिवस, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस दिवस, फिलाटेली दिवस आदि का आयोजन किया गया।कार्यम में प्रवर अधीक्षक डाक वीर सिंह ने सराहनीय कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आधार कार्ड बनाने में सराहनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया