मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

पर्यावरण संरक्षण ही मानव जीवन का मूल उद्देश्य – आरती मलिक

मेरठ- मानवाधिकार एवं पर्यावरण सुरक्षा संगठन के तत्वधान में  पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें ग्राम सिरोंधन जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में लगभग 4 वर्ष पूर्व ग्राम सभा एवं गोचर भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया था जो कि मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ द्वारा जिसका शुभारंभ किया गया था परंतु उक्त भूमि पर किए गए वृक्षारोपण कार्य की उचित देखरेख नहीं की गई अर्थात समय अनुसार उन वृक्षो की सिंचाई नहीं की गई इसलिए उक्त भूमि पर लगाए गए अधिक वृक्ष सुख गए जिससे उक्त भूमि पर अधिक क्षेत्रफल में खाली भूमि है यह पशुचर भूमि खसरा नंबर 748/2 क्षेत्रफल 9.62440 हेक्टेयर ग्राम सिरोंधन जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश पर स्थित है ग्राम वासियों द्वारा मंडल आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ से उक्त पशु चर भूमि पर पुनः वृक्षारोपण तथा वृक्षों की देखरेख हेतु वन विभाग टीम को वृक्षों की समय अनुसार सिंचाई कार्य करने हेतु आग्रह किया है यदि खाली पड़ी ग्राम समाज एवं गोचर भूमि पर वृक्षारोपण किया जाए तो पर्यावरण बचाने के लिए यह एक अहम कदम होगा क्योंकि जिस प्रकार जनसंख्या बढ़ती जा रही है इसके चलते अधिक भूमि पर आबादी स्थित हो गई है जिस कारण पेड़ पौधों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है पर्यावरण बचाना बेहद आवश्यक है जल एवं वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ पौधों का महत्व पूर्ण योगदान है पर्यावरण को बचाना हमारा परम कर्तव्य है इस मौके पर जितेंद्र मलिक, आर के चौधरी, सुमित गुर्जर, माजिद चौहान, मनोज यादव, राजीव ,प्रिंस सिवाँच, जावेद चौधरी, मोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

महात्मा गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज अरनावली खुलता है चपरासी की मर्जी पर

ज्ञान के निर्माण एवं प्रसार के साथ-साथ ज्ञान का अनुप्रयोग होना भी उतना ही महत्वपूर्ण: कुंवर शेखर विजेंद्र

Ankit Gupta

मेरठ कोरोना अपडेट

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News