मेरठ- भारतीय मतदाता संघ की ओर से कक्केपुर में निर्धन, विधवा महिलाओं को कबंल वितरण किए गए। इस दौरान वक्ताओं ने नारी सशक्तिकरण की बात कही। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा की शपथ ली।
गांव कक्केपुर स्थित राकेश के आवास पर भारतीय मतदाता संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने कहा कि नारी शक्ति ही मातृशक्ति है। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र की मजबूत कडी है। मजबूत लोकतंत्र के लिए देश के हर मतदाता को मतदान करना चाहिए। जनतंत्र की नींव मताधिकार से ही रखी जाती है। जिसके चलते हमें चुनाव के दौरान अपने मत का सही ढंग से प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संगठन की ओर से लगभग 75 निर्धन, विधवा, महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मसिह त्यागी ने की। इस दौरान अनिल चौधरी, वैध सुरेश कुमार, राकेश त्यागी, बोबी गर्ग, संजीव गर्ग, आसमीन प्रधान, सतेन्द्र त्यागी, वेदपाल गोस्वामी, दीपक गिरी, योगेश गोस्वामी, संजीव शर्मा, गीता तेजपाल, भानू मित्तल, भजन गायक राकेश बाबा, आदि समेत सैकडों महिलाए शामिल रही।