
बिनौली: धनौरा गांव की बहू पूनम का यूपीपीएससी की परीक्षा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।
धनौरा टीकरी गांव निवासी मास्टर वीरेंद्र सिंह की पुत्रवधू पूनम कुमारी की दसवीं व बारहवीं की शिक्षा कस्बा गुलावठी में हुई। इसके बाद बीएससी और रसायन विज्ञान विषय मे एमएससी आरजी कालेज मेरठ से की। धनौरा के मनदीप सिंह से शादी के बाद पीसीएस की तैयारी शुरू की। वर्ष 2019 में अपने दूसरे प्रयास में पूनम का चयन खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर हुआ। चयन पर स्वजनों व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं पूनम नेअपनी सफलता का श्रेय अपने स्वजनों को दिया है।