मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपतमेरठशिक्षा

विद्यालयो में हो सभी मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा में हो गुणवत्तापूर्ण सुधार-अनीता सी0 मेश्राम

मेरठ-सीबीएसई व आईसीएसई नई दिल्ली से सम्बद्धता से पूर्व विद्यालयों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के संबंध में गठित मंडल स्तरीय समिति की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष समिति/आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम ने कहा कि विवादित भूमि पर विद्यालय की स्थापना नही होनी चाहिए। उसका नक्शा संबंधित विभाग द्वारा पास होना चाहिए। उन्होने कहा कि फीस की रसीद सभी मदो का उल्लेख करते हुये आवष्यक रूप से दी जाये। इस अवसर पर प्रस्तुत 30 प्रकरणों में से 23 प्रकरणों पर सहमति दी गयी।
आयुक्त/अध्यक्ष समिति ने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को अच्छा वातावरण व शिक्षा उपलब्ध होनी चाहिए तथा शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार होना चाहिए। उन्होने कहा कि विद्यालयों में खेल गतिविधियां भी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जो भी अनापत्ति जारी की जाये वह नियमानुसार हो।
संयुक्त शिक्षा निदेषक ओ0पी0 द्विवेदी ने बताया कि समिति की बैठक में कुल 30 प्रकरण रखे गये जिसमें 22 नये प्रकरण व 08 पूर्व बैठक के प्रकरण रखे गये इनमें से 23 प्रकरणों पर समिति द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की सहमति दी गयी। उन्होने बताया कि बैठक में मेरठ के 05, बागपत के 01, हापुड के 02, गाजियाबाद के 05, गौतमबुद्ध नगर के 05 व बुलंदषहर के 05 प्रकरणों पर सहमति दी गयी।
उन्होने बताया कि मेरठ के सेंट जोन्स सिनीयर सेकेण्डरी स्कूल फाॅर गर्ल्स मिषन कम्पाउण्ड बच्चा पार्क के प्रकरण को कुछ शर्ताे के साथ अनुमति दी गयी है जिसको पूरा करने के उपरान्त ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उन्होने बताया कि मेरठ में इसके अतिरिक्त चढढा पब्लिक स्कूल नंगला कुंभा, जानी, आईवे इंटरनेषनल स्कूल बिजली बंबा बाईपास रोड, गौरी इंटरनेषनल स्कूल किला-खजूरी परीक्षितगढ व मायोसिस इंटरनेषनल स्कूल दुलहेरा बागपत रोड को भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने पर सहमति जारी हुयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मेरठ अजय तिवारी, ज्वांइट मजिस्टेªट मेरठ संदीप भागिया, उप जिलाधिकारी मवाना मेरठ कमलेष कुमार गोयल, डिप्टी कलेक्टर बागपत राम नयन, सीडीओ हापुड उदय सिंह, डिप्टी कलेक्टर बुलंदषहर संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ गिरजेष चैधरी, बागपत अनुराधा शर्मा, हापुड निषा अस्थाना, गाजियाबाद, बुलंदषहर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

लाखो की ज्वैलरी लेकर युवक फरार,नोचन्दी थाना क्षेत्र में हुई वारदात

विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

अधिवक्ता की सरेआम सड़क पर दबंगई, दलित युवक को गिरा-गिराकर पीटा,देखे वायरल वीडियो

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News