मेरठ। जिले में एक अधिवक्ता की दबंगई का मामला सामने आया है। जिसमें अधिवक्ता ने दलित युवक को बीच सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा। अधिवक्ता की पिटाई से घायल दलित युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीडित युवक के परिजनों ने थाने में अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
मामला थाना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगलताशी का है। जहां निवासी एक अधिवक्ता ने दबंगई दिखाते हुए दलित युवक के कार्यालय में घुस गया। जिस समय अधिवक्ता दलित युवक के आफिस में घुसा उस समय वह अधिवक्ता की ड्रेस में था। अधिवक्ता ने ड्रेस में ही खुलेआम अपने परिजनों के साथ दबंगई दिखाई और दलित युवक को उसके ऑफिस घसीटता हुआ बाहर ले आया। इसके बाद अधिवक्ता ने दलित युवक और उसके साथी को सड़क्घु पर सरेआम गिराकर पीटा। युवक को बचाने के लिए कुछ लोग बीच में आए तो अधिवक्ता ने उनको दूर रहने के लिए कहा।
अधिवक्ता दोनों युवकों को मारपीटकर घायल कर सड़क पर ही छोड़कर चला गया। युवकों के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें से एक ही हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपी अधिवक्ता मौके से फरार हो गया। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीडितों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। पीडित युवकों के परिजनों ने थाने में अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।