मेंरठ- भाजपा युवा मोर्चा मेरठ महानगर उपाध्यक्ष विनय विरालिया के भतीजे के साथ कंकर खेडा कस्बा चौकी इंचार्ज ने चेकिंग के दौरान मास्क ना लगाने पर हुई कहासुनी के बाद दरोगा ने भाजपा नेता के भतीजे के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुचे भाजपा नेता का आरोप के है कि दरोगा ने उनके साथ भी धक्का मुक्की करते हुए देख लेने की धमकी दी। मारपीट और हंगामे की सूचना पर भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष वीनस शर्मा,निशांक गर्ग,गुल्लू ठाकुर,अमित गोयल सहित सेकड़ो भाजपाई थाने पर एकत्र हो गए और इंस्पेक्टर का धेराव करते हुए दरोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। भाजपाइयों ने पूरे प्रकरण की जानकारी भाजपा नेताओं और एसएसपी व एसपी सिटी को भी दी।