समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रविवार दोपहर पार्टी के वरिष्ठ नेता और चाचा शिवपाल से मिलने उनके घर पहुंचे। चाचा- भतीजे की इस मुलाक़ात को लेकर उत्त्तर प्रदेश की सत्ता के गलियारों में हलचल तेज हो गयी है। कयास लगाए जा रहे है की जल्द है शिवपाल को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस विषय पर पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है की मुलाकात के दौरान क्या बातें हुईं, इस बारे में वह कुछ नहीं बता सकते। उन्होंने कहा, ‘यह परिवार का मामला है और परिवार में कोई भी एक-दूसरे से मिल सकता है।’
पत्रकरों द्वारा यह पूछे जाने पर की कि क्या सपा संगठन में शिवपाल को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल,शिवपाल जी को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय और प्रान्तीय संगठनों का विस्तार बहुत जल्द होगा और सम्भव है कि यह काम इसी महीने पूरा हो जाए।