मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठराजनीति

नवमतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक आयोजित

मेरठ- सरधना विधानसभा की नवमतदाता पुनरीक्षण की एक समीक्षा बैठक दौराला में रवि चौधरी के आवास पर सम्प्पन हुई जिसमें सरधना विधानसभा के सभी मण्ड़ल के अध्यक्ष और मंडल प्रभारी उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता और संचालन दौराला मंडल अध्यक्ष रवि बटजेवरा ने किया मुख्य अतिथि  मान सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रहें उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हए कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास मॉडल के रूप में दिखाई दे रहा है भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 बुथ प्रबंधन के माइक्रोमैनजमेंट से जीतेगी, वही जिला उपाध्यक्ष विनोद चौधरी ने भी सभी कार्यकर्ताओं से कितनी नई वोट बनवाई इसकी विस्तृत जानकारी ली बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र जाटव,विनोद खटीक, संजय प्रजापति, उदय प्रताप,नीरज गोयल, कमल चौहान,राजीव जैन,मोंटी सोम,अनिल सैनी, अनुज भाटी,मनोज शर्मा,आशीष जैन,अंकित शर्मा,रवि पुनिया,गौरव कुमार,नवाब सिंह,घनश्याम दास,संजय नामदेव,देवा पाल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक के अंत में रवि बटजेवरा ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी कार्यकर्ता नवमतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनायेंगे और अधिक से अधिक नई वोट बनवायेगें।

Related posts

कंकर खेड़ा मे श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पुरब बहुत प्यार,उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया

डीएम को ज्ञापन देने के बाद कमिश्नरी पार्क के पास में आपस में भिड़े छात्र

Mrtdarpan@gmail.com

एडीजी, कमिश्नर, आईजी व डीएम शहर के राउंड पर रहे

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News