मेरठ-सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडे को संस्था के महामंत्री रोहित पवार ने सूचना दी कि यूरोपियन स्टेट में एक जगह कई दिनों से पाइप लाइन टूटने की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । उन्होंने जब देखा तो आस पास से पता चला कि इसमे से कई दिनों से इसी तरह पानी निकल रहा है। जिसे कोई देखने वाला भी नहीं है तभी कल्पना पांडे वहां पहुंची और देखा कि पानी का बहाव कितना तेज है जिसकी वजह से न जाने कितने हजारों लीटर पानी बर्बाद हो चुका होगा देर न करते हुए तुरंत उन्होंने अपने निजी खर्चे से प्लम्बर को बुलाया और उसे ठीक करवाया। कल्पना पांडे का कहना है कि जगह-जगह पानी की बर्बादी अभी भी रुक नहीं रही है लोगों में जागरूकता की कमी समझे या वह देखकर भी अंधे बने रहना चाहते हैं। हर नागरिक में जल संरक्षण हेतु जागरूकता लानी होगी नहीं तो सभी को भविष्य में भारी जल संकट का सामना करना पड़ेगा।