मेरठ-संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 29वें हफ्ते का आयोजन मेट्रो प्लाजा चौराहे के पास आज आयोजित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर आगे बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने बताया कि आज का आयोजन समाजसेवी दुष्यन्त शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया । इस आयोजन में हलवे के प्रसाद का वितरण लगभग 500 लोगों में किया गया। अन्न सेवा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले समाजसेवी दुष्यन्त शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन निरन्तर होते रहने चाहिए क्योंकि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य बहुत ही जरूरी है और ऐसे आयोजन में सहभागी बनना बहुत ही सुखद अहसास देता है। युवा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक ने कहा कि अन्न सेवा के माध्यम से मानव सेवा होती है, यह कार्य बहुत ही पुनीत कार्य है। एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा जी ने कहा कि यह एक पवित्र संकल्प है और इस आयोजन पर ईश्वर का आशीर्वाद हैं। यातायात प्रशिक्षक सुनिल कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से जुड़ कर सेवा करना प्रेरणा देता है। राजकुमार गोयल ने भी अन्न सेवा को प्रेरित करने वाला कार्य बताया। तरुण भारद्वाज और रितिन शर्मा ने भी ऐसे आयोजन की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रशान्त कौशिक, पंडित अश्वनी कौशिक, एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, राजकुमार गोयल, तरुण भारद्वाज, रितिन शर्मा, विनायक आदि उपस्थित रहे।