मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से ‘विश्व गौरैया दिवस’ की पूर्व संध्या पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में स्पैरो मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध गुजरात अहमदाबाद के रहने वाले जगत किनखेबवाला व जिला वन अधिकारी मेरठ राजेश कुमार रहे। एनवायरमेंट क्लब के कहां गई मेरे आंगन की गौरैया अभियान के तहत इस वेबीनार का आयोजन किया गया, जिस का लाइव प्रसारण क्लब के फेसबुक पेज पर भी किया गया। वेबीनार की संचालक एवं क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया ने सभी को क्लब के द्वारा चलाए जा रहे गौरैया संरक्षण के लिए इस विशेष अभियान के बारे में बताया व मुख्य अतिथियों का सभी से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि स्पैरो मैन ऑफ इंडिया यानी जगत किनखेबवालाके गोरिया संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी सराहा है और जगत जी द्वारा लिखी गई सेवदा स्पैरो बुक को भी प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में साझा किया था। मुख्य वक्ता स्पैरो मैन – जगत किनखेबवाला उसने कहा कि बढ़ते प्रदूषण, घटते जंगल और जनसंख्या विस्फोट के कारण जैव विविधता का सबसे छोटा परंतु महत्वपूर्ण हिस्सा यह प्यारी गौरैया हमसे दूर होती जा रही है जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने विस्तार से बताया कि गोरैया किस तरह से अपना घोंसला बनाती है और उसके बढ़ते प्रदूषण ने कैसे उनकी प्रजनन क्षमता पर भी असर डाला है इस बारे में भी उन्होंने बताया। वेबीनार में जगत जी ने बताया कि आज जरूरत है कि हम इस नन्हे प्राणी को बचाने के लिए संयुक्त कदम उठाएं। एनवायरमेंट क्लब के द्वारा चलाया जा रहा है गौरैया बचाओ सप्ताह का उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि ऐसे अभियान और मुहिम बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है जब देश के किसी कोने में युवा ऐसे अभियान चलाकर समाज को जागरूक करने का कार्य करते हैं। दूसरे मुख्य वक्ता मेरठ के जिला वन अधिकारीपानी से भरे बर्तन या उनके लिए घर जरूर लगाएं। वेबीनार के अंत में क्लब के सचिव एवं सह संस्थापक प्रतीक शर्मा ने सभी का जुड़ने के लिए धन्यवाद किया।