अब व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में भी सेफ नहीं है
मेरठ- थाना किठौर क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक से महकार सिंह फौजी 300000 रुपये निकालकर अपने गांव नंगली के लिए बैंक से निकले कर कार में बैठे ही थे तभी मास्क पहने हुए दो व्यक्ति उनके कार में रखी रकम को लेकर फरार हो गया उक्त घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी। क्षेत्र में बदमाश निडर होकर खुलेआम घूम रहे हैं सीसीटीवी कैमरा का डर भी उन्हें वारदात को अंजाम देने से नहीं रोक पा रहा है। उक्त घटना स्थल शाखा पंजाब नेशनल बैंक थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है यह घटना इस बात का सबूत भी है कि बदमाशों में अब पुलिस का कोई डर नहीं दिख रहा है।