केंद्र पर बेहतर सुविधाएं के लिए केन्द्र प्रभारी से लिए सुझाव
मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर बुधवार को गढ़ रोड स्थित जयभीम नगर पहुँचे जहाँ उन्होंने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक सोमेंद्र तोमर ने वहां की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टीकाकरण के लिए आए हुए नागरिकों से उनका हालचाल जाना साथ ही नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। इस दौरान विधायक ने केंद्र प्रभारी डॉक्टर दिनेश सिंह से वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई कमी न आने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्र पर उपस्थित कर्मियों से विधायक सोमेंद्र तोमर ने बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए एवं उनकी समस्याओं के जल्द निस्तारण हेतु आश्वस्त किया व स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर सुविधाओं के लिए केन्द्र प्रभारी डॉक्टर दिनेश सिंह से सुझाव भी लिए। इस दौरान जागृति विहार मंडल अध्यक्ष राम कुमार चौबे, पार्षद अजय भारती, अनिल राज कौशिक, नरेन्द्र चौधरी, गौतम चन्द वाल्मीकि, ललित त्यागी आदि मौजूद रहे।