मेरठ- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सेवा सप्ताह के तहत भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब के नेतृत्व में श्रद्धांजलि स्वरूप शास्त्री नगर के सेक्टर 11 स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर काजी शादाब ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पकार एवं भारत की संस्कृति,सभ्यता,एकीकरण और विकास के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुधीर कुमार गुप्ता,रिंकू कुमार,शहजाद जैदी,अकील सैफी आदि मौजूद रहे।