मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज में सर्व-धर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता को दे रही बढ़ावा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत परम्परा रीति रिवाज के अनुसार हुआ 19 जोडो का सामुहिक विवाह

रजवाड़ा पैलेस परीक्षितगढ़ में हुआ 08 हिन्दु् एवं 11 मुस्लिम जोडो का सामुहिक विवाह

 

मेरठ- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज रजवाड़ा पैलेस परीक्षितगढ़, जनपद मेरठ में सामूहिक विवाह आयोजित कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तगर्गत कुल 19 जोड़े सम्मिलित हुए जिसमें 08 जोड़े हिन्दु् समुदाय के एवं 11 जोड़े मुस्लिम समुदाय के थे। सामूहिक विवाह हिन्दु एवं मुस्लिम समुदाय की सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा रीति रिवाज के अनुसार समाज में सर्व-धर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार प्रशासन की देख-रेख में व कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराया गया।
रजवाड़ा पैलेस परीक्षितगढ़, मेरठ में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य् अतिथि के रूप में विधायक हस्तिनापुर के प्रतिनिधि रूप में नितिन कुमार जिला पंचायत सदस्य, अमित मोहन उर्फ टीपू, चेयरमैन किला परीक्षितगढ़, उपस्थित हुए एवं वरवधु को आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र एवं उपहार स्वरूप सामग्री का वितरण किया गया। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कमलेश गोयल, उपजिलाधिकारी, मवाना की देख-रेख में व्यवस्थित ढंग से मुख्यममंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मो0 मुश्ताक अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह के दौरान उपहार स्वरूप प्रत्येक कन्या को 35 हजार रुपये की धनराशि एवं 10 हजार रुपये का सामान विभाग द्वारा दिया गया। उक्त के अतिरिक्त सामाजिक संस्था, प्रोफेशनल एजुकेशन ट्रस्टा, पल्लवपुरम, मेरठ द्वारा कन्याओं को एक-एक सिलाई मशीन, एक-एक साड़ी तथा वर को पैंट-शर्ट का कपड़े उपहार स्वरूप प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्यामण विभाग द्वारा प्रति जोड़ा रू0 51 हजार की धनराशि की दर से 19 जोड़ों पर कुल रुपये नौ लाख उनहत्तर हजार की धनराशि व्यय की गयी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मवाना कमलेश गोयल, खण्ड विकास अधिकारी मवाना, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

विद्यालयो में हो सभी मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा में हो गुणवत्तापूर्ण सुधार-अनीता सी0 मेश्राम

भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शाहू का मेरठ आगमन पर भव्य स्वागत

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जनपद में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम-जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News