मेरठ-उदय पार्क कॉलोनी मैं सड़क का उद्घाटन विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने किया। समस्त कॉलोनी वासियों ने विधायक का स्वागत कर धन्यवाद दिया और आगे की समस्या से अवगत कराया विधायक ने आश्वासन दिया है जल्द से जल्द जो सड़क बची हुई है वह भी बनेंगी।पार्क में लाइट की व्यवस्था और बैठने की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई विधायक जी ने जल्द से जल्द उस पर कार्यवाही करने के आश्वासन दिया है। इसमें विधायक के साथ मौजूद रहे विक्रांत ढाका पार्षद, डॉ विजय शर्मा, लोकेश चौहान पार्षद, गौरव चौहान, धर्मेंद्र चौहान ,डॉ विशाल शर्मा, प्रवेश कुंडू, मुदित चौधरी ,कैप्टन रामवीर सिंह, मेजर वीर सिंह, मुकेश पाल ,कपिल ग्रोवर ,सुनील शर्मा, विनोद राणा आदि लोग मौजूद रहे।