मेरठ-पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा जहां पं0 आशु शर्मा ने जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह को देते हुए जनपद के बाजारों को तुरंत खोलने की मांग करी पं0 आशु शर्मा ने कहा करोना काल में व्यापारियों ने अपना पूरा सहयोग प्रशासन व सरकार को किया वर्तमान में करोना के एक्टिव मामले भी बहुत कम है।
पं0 आशु शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है की सारा करोना फैलाने का आरोपी सिर्फ व्यापारी समाज ही है।
आज व्यापारियों की स्थिति बाजार बंद होने के कारण दयनीय हो चुकी है तमाम देनदारियों व्यापारियों पर है बिजली का बिल स्टाफ की सैलरी बैंक लोन की किस्त दुकान का किराया बच्चों के स्कूल की फीस,आदि व्यापारी मानसिक रूप से ओर आर्थिक रूप से टूट चुका है। जिला प्रशासन व्यापारियों को बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करें अन्यथा व्यापारियों के हित में पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल जनपद की दुकानों की चाबियां जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कराने का काम करेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से सरदार मंजीत सिंह कोछड,सुमेर सिंह धार,धर्मेंद्र मलिक, विजय ओबेरॉय,शन्नी गुप्ता,संजु त्यागी,विजय राठी,नीरज कौशिक, हाजी शारिक, संजय शर्मा, मंसुर भाई,मुकेश यादव,रचित गुलाठी,गौरव वासु,अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।