मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के भीकाजी कामा सुभारती कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट में अध्यनरत बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों का छहः माह की इंडस्ट्रीयल ट्रेंनिग के लिए नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल, द लोधी में चयन किया गया। होटल की ह्युमन रिसोर्स मैनेजर, सोनी गुप्ता ने साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों की ज्ञान क्षमता एवं कार्य कुशलता को जाँचने के बाद होटल मैनेजमेंट के प्लेसमेंट अधिकारी सौरभ त्रिपाठी को चतुर्थ वर्ष के छात्र सिद्धार्थ त्यागी, शुभम त्यागी, अर्पित वर्मा, विपिन कुमार मोगा व मोमिन खान एंव तृतीय वर्ष कि छात्रा काजल अग्रवाल और तनिका जोशी के चयन के विषय में सूचित किया। प्लेसमेंट अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि हम आगे और भी देश-विदेश के पाँच सितारा होटलो में छात्रों को रोजगार प्रदान करने के लिए भी प्रयत्नशील हैं तथा छात्रों को अच्छी से अच्छी नौकरी की व्यवस्था कॉलेज के प्लेसमेंट सैल द्वारा प्रदान की जायगी।
होटल मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) शिव मोहन वर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि कोविड के पश्चात् बदलते परिवेश में हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में रोजगार की नई सम्भावनाएं भी नये-नये रूप में सामने आ रही हैं। पर्यटकों के स्वास्थ्य एंव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नये स्किल्स एंव बिहेवियर पैटर्न पर जोर दिया जाना जरूरी है। प्रो० वर्मा ने बताया कि कोविड के दौरान हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में आयी आर्थिक ठहराव अब धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। पर्यटन एंव यात्रा के प्रति नागरिको में बढ़ते रूझान से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे है कि आने वाले समय में हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री पुनः एक बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन करेगा। विभागाध्यक्ष ने यह भी बताया कि भविष्य में भी भीकाजी कामा सुभारती कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट विभाग अपने छात्रों के लिए रोजगार के नये-नये अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।