समाजसेवी दुष्यंत रोहटा ने जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ ए डी ओ पंचायत का किया घेराव
मेरठ- रोहटा गांव के तालाबों की जल निकासी न होने की वजह से गांव की कुछ गलियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पास पिछले कई महीनों से गंदा जलभराव जमा हुआ है ग्रामीणों की शिकायत पर वरिष्ठ समाजसेवी दुष्यंत रोहटा ग्रामीणों के साथ रोहटा ब्लॉक पहुचे और ए डी ओ पंचायत का घेराव करते हुए तत्काल तालाबो की खुदाई और सफाई कराने की मांग प्रमुखता से रखी। दुष्यंत रोहटा ने ए डी ओ पंचायत विवेकानंद व ग्राम विकास अधिकारी मनोज शर्मा से कहा कि ब्लॉक के अधिकारी उप जिला अधिकारी मेरठ संदीप भागिया से गांव के तालाबो की जल निकासी के लिए स्थाई समाधान हेतु एक मीटिंग कर विचार विमर्श किया जाना बेहद जरूरी है गांव के निवासी नारकीय जीवन गुजारने को मजबूर है जो बेहद चिंताजनक है सहायक विकास अधिकारी विवेकानंद ने दुष्यंत रोहटा को आश्वासन दिया और कहा कि दिन शनिवार की सुबह से शनिदेव मंदिर के पीछे वाले तालाब की खुदाई और सफाई सुरु करा दी जाएंगी। तालाबो की जल निकासी के स्थाई समाधान हेतु बहुत जल्द प्रसाशनिक अधिकारियों को रिपोर्ट भी प्रेषित कर दी जाएंगी। समाजसेवी दुष्यंत रोहटा का कहना है कि ग्रामीणों के साथ जलभराव की समस्या को लेकर ए डी ओ पंचायत रोहटा से मुलाकात की है वर्तमान में हो रहे जलभराव की समस्या का समाधान जल्द होगा और तालाबो की जलनिकासी के लिए स्थाई समाधान हेतु मेरठ मंडल कमिश्नर और ज़िला अधिकारी मेरठ से मुलाकात की जाएंगी।
इस मौके पर जवाहर सिंह, मनोज घनगस , विनोद , इंद्रपाल , कालू , विपिन , राकेश , राजकुमार , प्रमोद , पवित्र , सुनील , सनी , ललित , नितिन , अनुज , सोनू , सौरव , आदि ग्रामीण मौजूद रहे।