मेरठ। एसओजी और किठौर पुलिस की संयुक्त टीम से शातिर बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है। वहीं दो सिपाही बदमाशों की गोली का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। घायल बदमाशों केा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात के अनुसार सीओ किठौर के नेतृत्व में थाना किठौर पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि चार शातिर बदमाश लूट और हत्या के इरादे से कहीं जा रहे हैं।
इस पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान शुरू किया। जिस पर दो बाइकों पर चार लोग आते दिखाई दिए। पुलिस और एसओजी की टीम ने बाइक सवार युवकों को रूकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जिसमें दो सिपाही गोली लगने से बाल-बाल बच गए। गोली सिपाहियों के कान के पास से सनसनाती हुई निकल गई।
इसके बाद पुलिस ने दोनों बाइक सवार चारों युवकों को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें मोन्टी उर्फ गौरव पुत्र निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ, अजय कुमार निवासी हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ, सुमित कुमार निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ पैरों में गोली लगने से घायल हुए जबकि इनके चौथे साथी मोन्टू निवासी गांव हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 4 तमंचे और भारी मात्रा जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। दो लूटी हुई मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।