मेरठ। विधान परिषद खण्ड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुज राठी व संचालन महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने किया। इस दौरान बैठक में विशेष रूप से पार्टी के प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी उपस्थित रहे। उन्होंने विधान परिषद के लिए भाजपा के शिक्षक व स्नातक दोनों ही प्रत्याशियों को जिताने की बात कही।
बैठक में पश्चिम के सह प्रभारी योगेश त्रिपाठी के साथ-साथ विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, संगीत सोम, सतवीर त्यागी, दिनेश खटीक, जितेन्द्र सिवाल, सोमेन्द्र तोमर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पीयूष शास्त्री, अरविन्द मारवाड़ी, महेश बाली, विवेक रस्तोगी, सुनील अग्रवाल, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।