चार्ज लेते ही मेरठवासियों को कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने दी सौगात
9 या 19 सीटर विमान सेवा जल्द हो सकती है शुरू
मेरठ- मेरठ के नए कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को चार्ज लेते ही मेरठवासियों को हवाई उडान की सौगात देने की बात कही। उन्होने कहा कि मेरठ से हवाई उड़ान का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया और दिल्ली एयरपोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद 9 और 19 सीटर विमान के उड़ान की अनुमति दे दी है। यह मामला 2014 से केंद्र सरकार के विचाराधीन था ,जिस पर लगातार वार्ता के बाद हरी झंडी मिली है। अब जल्द ही मेरठ एयरपोर्ट पर टर्मिनल और अन्य निर्माण कार्यो के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरठ से हवाई उड़ान अब होकर रहेगा।