बिनौली। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश अनुसार कोविड-19 का पालन करते हुए बिनौली के प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में बच्चों के आगमन पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का तिलक लगाकर व पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया।
प्रधानअध्यापिका कविता सिंह, रेणु पंवार, मीनू ढाका, संगीता देवी, ममता रानी, दिव्या चौधरी, विनय कुमार ने विद्यालय को फूल मालाओं, झालरों से सजाया ओर बच्चों के लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की तथा प्रधानाध्यापिका कविता सिंह ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर, तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा करते हुये विद्यालय में बच्चों का प्रवेश किया। साथ ही विद्यालय की रसोइयों का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बच्चों को मध्यान्ह भोजन में फल व मीनू के अनुसार रोटी सब्जी बनाकर बच्चों को भोजन कराया गया।