बिनौली – बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज जौहड़ी पर कार्यक्रम आयोजित कर यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करने वाली महिला शूटरों को डीएम बागपत राजकमल यादव ने प्रमाणपत्र देकर पुरूस्कृत किया।
गौतमबुद्धनगर के नोयडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 26 फरवरी से 5 मार्च तक चली 43 वी यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में राईफल एसोशिएशन जौहड़ी की 30 महिला शूटरों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। गुरुवार को बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर सभी महिला शूटरों को डीएम बागपत राजकमल यादव ने प्रमाण देकर पुरूस्कृत किया। इस दौरान डीएम ने कहा की कठिन परिश्रम करके ही सफलता मिलती है उन्होंने शूटरों से लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत कर देश व जनपद का नाम रोशन करने का आवाहन किया। इस दौरान राजीव योगी के निर्देशन में प्रशिक्षु निशानेबाजों ने यौगिक क्रियाएं भी की। शूटिंग के जनक डॉक्टर राजपाल सिंह ने डीएम को शूटिंग क्षेत्र में शूटरों की उपलब्धियां बताते हुये उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सांई कोच नीतू श्योरान ने किया। रविदत्त शर्मा, सोहन प्रधान, राजीव योगी, रहीश मलिक, हरिओम, रोहित, परम, प्रिंस, शारुख, आशु तोमर, डोली जाटव, मानवी, अदिति आदि उपस्थित रहे।