बिनौली- संत रविदास जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई, इस अवसर पर ग्रामीणों ने बैंड बाजो के साथ संत रविदास की शोभायात्रा निकाली।
संत रविदास की शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी गगन धामा व गुलबीर धामा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शोभायात्रा मे दर्जनों झाकिया बैंड बाजो के साथ आकर्षण का केंद्र बनी रही। झांकियो मे डॉ भीमराव अंबेडकर, राधा कृष्ण की झांकी सहित दर्जनों झकिया आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा बिनौली रॉड से चलकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए संत रविदास मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सैंसरपाल ठेकेदार, संदीप धामा, देवेंद्र कुमार, नारायण, प्रमोद, यशपाल, बिट्टू, संजीव, विपिन आदि मौजूद रहे।